चमोली में अग्निपथ का विरोध : मुख्यमंत्री धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार
गोपेश्वर,20 जून(उहि)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध करते हुए काले झंडों के साथ ही गो वैक के नारे लगाए। कांग्रेसियों के विरोध प्रर्दशन पर पुलिस ने तमाम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार भी किया। जिससे पूरे दिन जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गहमागहमी रही।
सोमवार को नगरपालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर के नव निर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा पासवान के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गोपेश्वर पहुंचना था। जिसे देखते हुए अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेसियों ने सीएम को काले झंडे दिखाने की रणनीति बनाई। जिस की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। सीएम के पहुंचने से पूर्व ही सीएम को काले झंडे दिखाने के प्रयासों के बीच ही पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, पूर्व जिला महामंत्री मनीष नेगी,प्रदेश सचिव ओमप्रकाश नेगी, जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र फर्स्वाण,यूथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट व जिला सचिव संदीप झिंक्वाण आदि को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने अग्निवीर योजना को वापस लेने एवं सीएम गो वैक के जमकर नारे लगाए।