राजनीति

गणेश जोशी पर कांग्रेस प्रवक्ता का प्रहार- जो सैनिक सेना के प्रति बफादार नहीं हुआ वह जनता के प्रति कैसे होगा ? 

–uttarakhandhimalaya.in —-
देहरादून, 20  फरबरी ।   मसूरी विधानसभा में आयोजित भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी के कांग्रेसियों को लेकर दिए गए  बयानों की  उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भर्त्सना की है।  दसोनी ने गणेश जोशी पर कटाक्ष करते हुए कहा की जो गणेश जोशी भारतीय सेना के प्रति वफादार नहीं हो सके वह प्रदेश की जनता के क्या होंगे?
गणेश जोशी पर  हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की गणेश जोशी के बयानों से ऐसा प्रतीत होता है की बढ़ती उम्र के साथ वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।दसौनी ने कहा की सत्ता के अहंकार में जोशी अपनी सुध बुध खो चुके हैं, पहले गणेश जोशी सिर्फ शक्तिमान घोड़े के हत्यारे के रूप में चर्चित थे,परंतु फिर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को बंटी बबली के नाम से पुकारने पर उन्होंने अपनी निचली सोच प्रदर्शित की और हाल ही में  कभी स्वर्गीय इंदिरा जी और स्वर्गीय राजीव जी की शहादत को हादसे का नाम देकर गणेश जोशी बैकफुट पर दिखे और तो और उनके संगठन ने उनके इस निचले स्तर के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
दसौनी ने कहा की  गणेश जोशी के विवादास्पद बयानों पर ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी होती है बल्कि गणेश जोशी भी अपने संस्कारों और मानसिक स्तर का परिचय देते रहे  हैं। दसोनी ने कहा की  कार्यक्रम के दौरान जोशी ने स्वयं को सैनिक बताया परंतु जोशी बताएं कि भारतीय सेना में उनका कार्यकाल इतना छोटा क्यों रहा??
  दसोनी ने जोशी पर सवाल दागते हुए कहा कि जोशी बताएं की भारतीय सेना ने गणेश जोशी कि सेवाएं  समाप्त की या स्वयं गणेश जोशी  भारतीय सेना को पीठ दिखा कर भाग खड़े हुए?
दसौनी ने संशय व्यक्त करते हुए कहा कि जोशी की भारतीय सेना में एक सिपाही के रूप में आखिर कितनी तनख्वाह रही होगी जो पिछले 15 सालों में गणेश जोशी  ने उत्तराखंड में एक वृहद साम्राज्य स्थापित कर लिया। दसौनी ने कहा की आज जोशी उत्तराखंड चुनिंदा अमीर नेताओं में शुमार है,ये कब और कैसे संभव हो पाया??
 दसोनी ने कहा की जोशी को याद रखना चाहिए की कम से कम कांग्रेसी दोगले चरित्र के नहीं होते जो जनता को सिर्फ कोरे जुमले परोसने के कुछ न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!