Front Page

कांग्रेस ने नौकरी से निकाले  गए स्वास्थ्यकर्मियों का समर्थन किया 

 

देहरादून, 19 अप्रैल (उहि ) ।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा के नेतृव में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने मंगलवार को गाँधी पार्क के द्वार पर धरना दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों के धरने में शामिल हो कर उनको अपना समर्थन दिया ।  कोरोना काल में जान जोखिम में डाल कर संक्रमित मरीजों की जान बचाने वाले  इन स्वाथ्यकर्मियों को सरकार ने 31 मार्च 2022 को अचानक नौकरी से हटा  दिया है। इस धरने में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश  रावत, बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भण्डारी, प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी भी शामिल हुए।

इस अवसर पर  कांग्रेस के सभी नेताओं ने धरने को संबोधित भी किया। अपने सम्बोधन में राजेन्द्र भण्डारी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी आवाज सदन में उठाई जाएगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को उनके द्वारा दिया गया आश्वासन याद दिलाया जिसमें धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग में इन कर्मचारियों को सामयोजित करने की बात कही थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी राज्य सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि राज्य में आज बेरोजगारी विकराल रूप ले चुकी है, ऐसे में युवा दिग्भ्रमित हो रहा है केवल स्वास्थ्य मंत्री की घोशणा मात्र से बात नही बनेगी स्वास्थ्य मंत्री की  घोषणा  के अनुरूप शासनादेश  जारी होना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिन युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर राज्यवासियों को अपनी सेवाएं दी हों आज उन्हें इस तरह से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। धरनारत कर्मचारियों को कांगे्रस के नेताओं के आश्वासन से बहुत संबल मिला और सभी ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कर कांग्रेस नेताओं को अपने मांगो का ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!