ई डी जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग कर कांग्रेस नेतृत्व के उत्पीड़न के खिलाफ थराली में भी सत्याग्रह
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
एआईसीसी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थराली के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ तहसील कार्यालय में सांकेतिक रूप से सत्याग्रह कर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जिसमें केंद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओ को प्रताड़ित किए जाने एवं एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे रोकने की मांग की है।
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तहसील कार्यालय पर सांकेतिक रूप से सत्याग्रह कर भाजपा पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से परेशान करने का कुचक्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जहां केंद्रीय एजेंसियों पर से लोगों का भरोसा उठाने लगा हैं।वही इससे देश की एकता एवं अखंडता पर प्रभाव पड़ रहा हैं।
इसके बाद कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।इस ज्ञापन पर थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत,कांग्रेसी नेता संदीप रावत, विनोद चंदोला, संदीप रावत, उमेश पुरोहित,मोहन देवराड़ी, संदीप भंडारी, मनोज चंदोला, हेमंत चंदोला, कमलेश आदि के हस्ताक्षर मौजूद ह