मोदी सरकार के खिलाफ गोपेश्वर में भी कांग्रेस का सत्याग्रह : राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
गोपेश्वर, 27 जून(उहि)। केंद्र सरकार पर सीबीआई,ईड़ी सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का उत्पीडन किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी की जिला कमेटी ने यहां पर सत्याग्रह कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा जिसमें तत्त्काल उत्पीड़न को रोकने एवं जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने देने की मांग की है। इसके अलावा अग्निपथ योजना को वापस लेने एवं इसे सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने वाली योजना बताया हैं।
कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर यहां जिला मुख्यालय में बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक बद्रीनाथ राजेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन पर कांग्रेसियों ने
बस स्टैंड पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया।इस दौरान वक्ताओं ने अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताते हुए इसे वापस लेने के साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरपयोग को बंद किए जाने की मांग की।इस अवसर ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार,नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, पीसीसी सदस्य अरविन्द नेगी,सुदर्शन शाह,प्रदेश सचिव ओमप्रकाश नेगी, जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री हरेंद्र राणा, महेंद्र नेगी,यूथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, जिला सचिव संदीप झिंक्वाण, व्यापार प्रदेश महामंत्री पुष्कर सूरी,जयवीर नेगी,गोपाल सिंह रावत,ब्लाक महामंत्री गोविंद सजवाण,अनु जनजाति नगर अध्यक्ष राकेश बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष अनु जाति दर्शन लाल, मदनलाल चांदपुरी,श्याम लाल,निर्यात पंचायत अध्यक्ष दर्शन झिंक्वाण, विक्रम नेगी,प्रतापलाल, किशोरी लाल, रोहित गांधी, मुकेश सजवाण वह नरेंद्र बरत्वाल आदि मौजूद थे।