कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय पर पिंडर घाटी में अतिशबाजी
–-रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-–
थराली, 13 मई ।कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय मिलने पर पिंडर घाटी के कांग्रेसियों ने पटाखे छोड़ कर खुशी मनाते हुए कहा।इस का भारी लाभ आने वाले महीनों में तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर व्यापक स्तर पर पड़ेगा।
थराली के ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत, महासचिव गजेन्द्र रावत, उमेश पुरोहित,आशु रावत, मनोज चंदोला, लवलेश पंत, विरेन्द्र सिंह,जोली रईस, एडवोकेट विजेंद्र कुमार आदि ने कर्नाटक की विजय पर प्रशंता व्यक्त करते हुए इसे कांग्रेस पार्टी की भारी जीत बताया।देवाल। यहां पर कांग्रेसियों ने कर्नाटक में भारी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बाजार में जमकर आतिशबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह पांगती,खिलाप सिंह दानू,लखन रावत,खिलाप सिंह, कृष्णा कुनियाल आदि मौजूद थे।