चमोली जिले के सुदूरवर्ती गांव घेस में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-–
थराली, 13 मई। विकासखंड देवाल के अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव घेस में आबकारी विभाग के द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़े जाने की जानकारी मिल रही हैं। हालांकि जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी होने से कर दिया। वही कई बार आबकारी इंस्पेक्टर कर्णप्रयाग को मोबाइल फोन करते रहते पर उनका मोबाइल बिजी ही बताते रहा।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार सुदूरवर्ती घेस गांव में शुक्रवार की देर सांय आबकारी विभाग की एक टीम ने घेस गांव में स्थित ग्रामीण बाजार में छापा मारा तो वहां पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कितनी मात्रा में शराब बरामद हुई हैं इसके संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बरामदगी की जानकारी से इनका किया। जबकि आबकारी इंस्पेक्टर कर्णप्रयाग मानवेंद्र पवांर से मोबाइल से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया तो अन्य दिनों की तरह ही उनका आज भी लगातार मोबाइल बिजी ही बताया रहा। जिससे पकड़ी गई शराब की सही मात्रा एवं अन्य के संबंध में स्थिति स्पष्ट नही हो पा रही हैं।