कांग्रेस नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशालाओं के लिए संयोजक मण्डल गठित
देहरादून 6 जून (उहि )। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी के उदयपुर नव संकल्प के क्रियान्वयन हेतु उत्तराखण्ड प्रदेश में 11 से 14 जून के मध्य होने वाली जिला स्तरीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशालाओं के सफल आयोजन हेतु संयोजक मण्डल का गठन किया है।
उपरोक्त जानकारी दते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला के मुख्य संयोजक सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर नवसंकल्प को राज्य के प्रत्येक जनपद में बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशालाएं आगामी 11 जून से 14 जून तक आयोजित करने के निर्देश हैं जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा धस्माना को राज्य में मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया है।
जिला स्तर पर सम्पन्न होने वाली नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशालाओं के सफल आयोजन हेतु संयोजक मण्डल का गठन करते हुए प्रदेश प्रवक्ता एवं गढ़वाल मण्डल मीडिया प्रभारी श्रीमती गरिमा दसौनी, प्रदेश सचिव विकास नेगी, सुमित खन्ना, अमरजीत सिंह, अनुज दत्त शर्मा, विशाल मौर्या, रविन्द्र सिंह रैना, शुभम सैनी, अवधेश, सलीम अंसारी, उदयवीर सिंह पंवार, जितेंद्र सरस्वती, श्रीमती अलका पाल एवं प्रवीण कश्यप को संयोजक मण्डल में शामिल किया गया है। यह संयोजक मंडल प्रदेश के सभी 13 प्रशाशनिक जनपदों में जिला/महानगर अध्यक्षों व जिलों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक गणों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों को सफलतापूर्ण सम्पन्न करवाना सुनिश्चत करेगा।