माकपा ने अतिवृष्टि प्रभावितों को समुचित सहायता देने की मांग की है
देहरादून 14 अगस्त । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राजधानी देहरादून सहित राज्य में निरन्तर हो रही अतिवृष्टि के कारण हो रही जन धन की हानि पर चिन्ता व्यक्त करते हुऐ मृतकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा तथा शोकसन्तप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है ।
पार्टी ने सरकार से पीड़ित परिवारों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने की मांग की है ।पार्टी ने सर्वाधिक अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के लिऐ दूरगामी योजना बनाने की मांग की ।
इस अवसर पर पार्टी राज्यसचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, जिला सचिव राजेन्द्र पुरोहित, सचिव मण्डल के सुरेन्द्र सिंह सजवाण, इन्दुनौडियाल, देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,पछवादून सचिव कमरूद्दीन ,शिवप्रसाद देवली ,माला गुरूंग ,कृष्ण गुनियाल ,शम्भू प्रसाद ममगांई आदि ने विचार व्यक्त किये बैठक राज्य कार्यालय में सम्पन्न हुई है ।