माकपा एवं आरयूपी ने छूटे हुये आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण एवं क्षैतिज आरक्षण की मांग की

Spread the love

देहरादून 10जुलाई । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं राष्ट्रीय ‌उत्तराखण्ड पार्टी‌ने छूटे हुये उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण एवं आन्दोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण का समर्थन किया ।

आज सन्दर्भ में जनसंगठनों मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित प्रदर्शन में पार्टी नेताओं एवं पार्टी जनसंगठनों ने हिस्सेदारी कर आन्दोलनकारियों के साथ एकजुटता प्रर्दशित की । इस अवसर पर पार्टी राज्यसचिवमण्डल के सदस्य कामरेड सुरेन्द्र सिंह सजवान, देहरादून के नगर  सचिव अनन्त आकाश, हरिद्वार ‌के सचिव महेंद्र जखमोला, जनवादी महिला समिति ‌के प्रदेश‌ उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,जिलाउपाध्यक्ष कुसुम नौडियाल सयुंक्त सचिव अंजलि सेमवाल तथा सीटू के जिला महामन्ती लेखराज, राष्टीय उत्तराखण्ड ‌पार्टी के प्रदेश ‌अध्यक्ष‌ नवनीत‌ गुसांई, उपाध्यक्ष ‌वालेश वबानिया, विपुल नौटियाल, सुरेश कुमार रामपाल आदि बड़ी संख्या में‌लोग शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!