थराली के गांव में सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी ; शराब तस्करों पर संदेह
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 10 जुलाई।ब्विकासखंड थराली के अंतर्गत रतगांव के तालगैर के समीप गाना पानी तोक में एक 48 वर्षीय व्यक्ति का संदिग्ध हालात में शव मिलने से पूरे सोल क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। सूचना मिलने पर थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की तड़के रतगांव के ही 48 वर्षीय गुड्डू राम पुत्र गबर राम का शव गानापानी तोक में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला जिसकी सूचना ग्राम प्रहरी ने थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रावत मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायत भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।संदिग्ध परिस्थितियों में मिलें शव को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं जारी है।
इस संबंध प्रभारी निरीक्षक का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं विवेचना शुरू कर दी गई हैं। उधर ग्रामीणों के अनुसार रतगांव क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी पिछले लंबे समय से हो रही हैं। संदिग्ध अवस्था में मिले गुड्डू की मौत का रहस्य शराब से जुड़ा हो सकता।