माकपा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आपदा पीड़ितों की समुचित सहायता की मांग की
देहरादून 24 अगस्त (उ हि)।। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन देकर आपदा पीड़ितों की समुचित सहायता की मांग की है ।जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में पार्टी ने बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया ।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्स वादी )देहरादून की ओर से जनपद देहरादून के कुमाल्टा मालदेवता ,सरखेत ,धन्तुसैरा ,जनपद टिहरी सीतापुर में बाढ़ एवं भारी अतिबृष्टि से भारी तबाही की ओर आपका ध्यान आकर्षित करते हुऐ निवेदन करना है कि उक्त क्षेत्र में सड़क ,पुल आदि आवागमन के साधन पूर्णतः ध्वस्त हो चुके हैं ।क्षेत्र में किसानों एवं व्यवसायियों की खेती एवं मकान तथा व्यावसायिक केन्द्र लगभग चौपट हो चुके हैं ।सम्पत्ति के साथ ही काफी लोग आज भी गुमशुदा है ।
पार्टी ने निवेदन किया है कि :-
(1)उक्त क्षेत्र के सभी पीड़ित परिवारों का समुचित ढंग से पुर्नवास किया जाऐ ।
(2)गुमशुदा लोगों की ढ़ूंढ़ की जाऐ ।
(3)खेती किसानी, भवनों तथा फसलों के नुकसान का सही आंकलन करते हुऐ पीड़ितों को समुचित आर्थिक सहायता दी जाऐ ।
(4) क्षेत्र में ध्वस्त पड़े सड़क ,बिजली ,परिवहन ,स्कूलआदि सार्वजनिक सेवाओं की जनहित में बहाली सुनिश्चित की जाऐ ।
(5)जनपद टिहरी के सीतापुर,ग्वाड़ ,ताछडा़ क्षेत्र में भारी नुकसान को देखते हुऐ अविलम्ब समुचित कार्यवाही की जाऐ तथा आवागमन की बहाली सुनिश्चित हो ।पीड़ितों को समुचित सहायता दी जाऐ ।
आशा है कि आप जनहित में अबिलम्ब कार्यवाही करेंगे ।