Front Page

डिग्री कॉलेज जाने का रास्ता बंद , मार्ग में ही स्नातक कक्षाएं चलाने की मजबूरी : रास्ते में ही दाखिले भी हो रहे

उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —

नरेंद्रनगर, 24 अगस्त। ऋषिकेश चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया एवं महाविद्यालय के कार्यों को नरेंद्र नगर में निष्पादित करने के लिए कालेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल उप जिला अधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी से मिला। वार्ता के तत्काल बाद उप जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल को इसकी मौखिक स्वीकृति प्रदान की।

विदित हो कि ऋषिकेश- चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग विगत 3 दिनों से नरेंद्र नगर कुमार खेड़ा डायवर्जन के समीप पहाड़ी दरकने से बंद है। जिसके कारण धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय कांडा -मय- डौर नरेंद्र नगर के शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान में बीए ,बीएससी ,बी कॉम पर्यटन ,पत्रकारिता एवं बीएससी गृह विज्ञान प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के सम सेमेस्टरो का अध्ययन जारी है। इसके अतिरिक्त सम सेमेस्टर व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी अभिप्रमाणित किए जाने के लिए कॉलेज में जमा होनी है, लेकिन भारी वर्षा तथा चट्टान के खिसकने के कारण महाविद्यालय के उक्त सभी कार्यों में व्यवधान आया है। कॉलेज प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन की सूझबूझ से छात्र हित में उक्त सभी कार्य और प्रक्रियाओं को नगर पालिका हाल नरेंद्र नगर में मार्ग सुचारू होने तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कॉलेज परिवार अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं ने उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी एवं कालेज प्राचार्य प्रोफ़ेसर राजेश कुमार उभान का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!