राजनीति

एन एच मुआवजा घोटाला एवं पीएसीएल जमीन को खुर्दबुर्द करने के विरोध में माकपा ने ज्ञापन दिया

देहरादून 28 फरवरी ।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज मंगलवार को जिलाधिकारी के नाम अनेक समस्याओं को लेकर अपर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया तथा उक्त समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की मांग की ।

आज मंगलवार को माकपा  के प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी देहरादून को दिये ज्ञापन में  राष्ट्रीय राजमार्ग 72 मुआवजा वितरण में अनियमिताओं के चलते गरीबों एव वास्तविक हकदारों को मुआवजा न मिलना ,सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी पीएसीएल की सैकड़ों बीधा जमीन खुर्दबुर्द करने ,विकासनगर सभावाला में भूमाफियाओं द्वारा राजस्व एवं जलमग्न भूमि को खुर्दबुर्द करने जैसी समस्याएं शामिल थी ।
ज्ञापन में कहा गया है कि  पार्टी पिछले दस बर्षो से सभावाला ग्राम पंचायत की खतौनी को नियमानुसार परिवर्तन की मांग कर रही है ,किन्तु तहसील प्रशासन इस मांग की जान बुझकर अनदेखी  कर रहा है तथा क्षेत्र का एक भूमाफिया जिसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, ने तहसील विकासनगर के कर्मचारियों के साथ मिलीभगति के चलते पंचायत भूमि को भारी क्षति पहुंचायी है। साथ ही अनूसूचित जाति के गरीबों की भूमि खाता 111 चतर पुत्र बारू, 391 रामदिया पुत्र गेन्दा,37आत राम पुत्र केवल ,168 दौलत पुत्र मोहनसिंह ,300महेंद्र सिंह पुत्र मंगतू सिंह ,224 फगन पुत्र बारू राम की भूमि को जालसाजी कर अपने नाम कर केयर आफ एवं मार्फत शब्दों का इस्तेमाल कर क्रय तथा विक्रय कर बड़ी ठगी की गई ।

 

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!