Front Page

माकपा ने बिजली दरों में प्रस्तावित बृद्धि के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

देहरादून 5 जनवरी ,(उ हि) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज लगातार बिजली की दरों में मूल्यबृध्दि के खिलाफ राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत देहरादून जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन उनकी  अनुपस्थिति में तहसीलदार मजिस्ट्रेट सदर श्री रांगड़ ने लिया ।

आज बड़ी संख्या में मकपा कार्यकर्ता देहरादून के गांधी रोड स्थित पुराने दिल्ली बस अढ्ढे में एकत्रित हुऐ तथा जलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा विद्युत दरो में प्रस्तावित वृद्धि के खिलफ नारेबाजी करने लगे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि सरकार के पावर कॉर्पोरेशन ( यूपीसीएल) द्वारा निरन्तर बिजली मूल्यबृध्दि कर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ थोपा जा रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि  सन् 022में तीन बार मूल्यबृध्दि की गई तथा चौथी बार मूल्यबृध्दि का प्रस्ताव यूपीसील द्वारा नियामक आयोग को भेजा गया है ।

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में पार्टी ने कहा है कि.ऊर्जा प्रदेश की जनता सरकारी अधिकारियों एवं नेताओं एवं उद्योगपतियों के एशोआराम का खामियाजा भुगतना  रही है । पार्टी ने मुख्यमंत्री से मूल्यबृध्दि वापस लेने, सभी मध्यम आय के, गरीब परिवारों तथा किसानों को कम दरों में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है।

इस अवसर पर पार्टी के प्रर्वेक्षक सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ,महानगर सचिव अनन्त आकाश ,महिला समिति प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,किसान सभा प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल ,कोषाध्यक्ष शिवपप्रसाद देवली ,सीआईटीयू के प्रदेश सचिव लेखराज ,एस एफ आई अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महामन्त्री हिमांशु चौहान ,एआई एलयू के महामंत्री एडवोकेट शम्भे प्रसाद ममगाई.भगवन्त पयाल ,सुधा देवली ,याकूब अली ,रविन्द्र नौडियाल ,बिन्दा मिश्रा ,सगीरा ,अर्जुन रिवत ,मामचन्द ,रामसिंह भण्डारी ,सैददुल्लाह.,विमला भट्ट ,दीपा बहुखण्डी, सरोज सीमा अंसारी ,शान्तादेवी ,ममता मौर्य, सीमा ,पूनम ,शाकुम्भरी रावत ,जानकी मेहरा , सत्या रावत ,कान्ति थापा ,पुष्पा थपली ,दीपा बहुखण्डी ,सतेश्वरी बहुगुणा ,उमा नौटियाल ,शान्ता उनियाल ,कुसुम नौडियाल ,अनिता रावत ,भारती पयाल ,संगीता नैथानी , अंजली सेमवाल ,सुषमा शाह ,जानकी ,शशि जैन. मोहिनी ,रामेश्वर प्रसाद ,सतेश्वरी ,महेद्रसिंह,पार्वती, आशादेवी, नरेश,तारानाथ पाण्डेय ,दिनेश कुमार ,जाहिद अंजुम ,सुशांत ,पदमसिंह ,मोनिका ,केशर इस्लाम ,अकरम ,गुमानसिंह ,बलबीर ,राजू , जगदीश ,कुन्दनसिंह,राजेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!