Front Page

नगर पंचायत थराली ने अतिक्रमणकारियों को दी एक दिन की मोहलत

–थराली से हरेंद्र बिष्ट —

नगर पंचायत थराली की टीम ने नगर क्षेत्र के मस्जिद मार्केट में पिंडर नदी के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाएं टिन शेडो को हटाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने व्यापारियों को एक दिन की और मोहलत दी हैं। जिससे अतिक्रमणकारियों ने राहत की सांस ली है।

पूर्व चेतावनी बाद गुरुवार को नगर पंचायत प्रश एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन यहां के मस्जिद मार्केट के नीचे अवैध अतिक्रमण कर बनाएं गए टीन शेडो को तोड़ने के के लिए आज सुबह जेसीबी मशीन के साथ जैसे ही अतिक्रमण को हटाने पहुंची तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

 

इसके बाद सामने आएं कई अतिक्रमणकारी व्यापारियों ने नगर पंचायत की टीम से अवैध अतिक्रमण को हटाने की एक दिन की और मोहलत देने की मांग करते हुए कहा कि वें लोग स्वयंम की किए गए अतिक्रमण को हटा लेगे, उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जेसीबी मशीन ना लगाईं जाएं। काफी देर तक इस मामले पर विचार-विमर्श के बाद आखिरकार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कोशल ने शुक्रवार तक स्ववंयम अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए कहा कि शुक्रवार तक अतिक्रमण नही हटाया गया तों नगर पंचायत की टीम उसके बाद किसु भी पूर्व चेतावनी के किसी भी समय अतिक्रमण हटा सकती है।

इधर ईओ टंकार कोशल ने बताया कि मस्जिद मार्केट में सड़क के किनारे पिंडर नदी की ओर सात अतिक्रमणकारियों के अवैध अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कार्य किया था।जिस पर नगर पंचायत के द्वारा नोटिस दिए गए किन्तु अतिक्रमणकारियों के द्वारा नोटिसों को नजरंदाज किया जाता रहा जिस पर मजबूरन पुलिस प्रशासन के सहयोग से आज अतिक्रमण हटाने का अभियान छेड़ा गया जिस पर अतिक्रमणकारियों के अनुरोध पर एक दिन के लिए अभियान रोका गया हैं।ईओं ने बताया कि अन्य क्षेत्रों के अतिक्रमण को भी चिन्हित कर उन्हें हटाने का अभियान चलाया जाएगा। नगर पंचायत के इस कड़े रूख के कारण अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!