भैकलताल-ब्रहमताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में हिमालय कल्चरल समिति और बधाणी सांस्कृतिक समिति के नाम रही
-थराली से हरेंद्र बिष्ट–
इस विकासखंड के अंतर्गत रतगांव के तालगैर मैदान में 6 भैकलताल-ब्रहमताल पर्यटन,खेल एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव के तीसरे दिन हिमालय कल्चर समिति देवाल एवं बधाणी सांस्कृतिक समिति थराली के कलाकारों के नाम रही। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली की क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसके आयोजन को सरकारी सहायता देने का प्रयास करने की बात कही।
रतगांव के तालगैर मैदान में 6 दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि थराली की प्रमुख कविता नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के विकास को गति मिलती हैं। उन्होंने इस महोत्सव को और अधिक सरकारी मदद दिलाने का प्रयास करने की बात कही।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने भैकलताल, ब्रहमताल को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए मिल जुल कर प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तालगैर में मंच निर्माण के लिए जिला पंचायत से दो लाख रुपए देने की घोषणा की। मौके पर कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर महोत्सव आयोजन कमेटी के अध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट, ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, संयोजक एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप फर्स्वाण ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर हिमालय कल्चर समिति देवाल,बधाणी सांस्कृतिक समिति सूना, स्थानीय ममंद, युमद ने आकृष्क सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान यहां पर एक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।