Front Page

हल्द्वानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू में छूट ; आवश्यक सेवाओं पर पाबंदी नहीं

 

-uttarakhandhimalaya.in-

हल्द्वानी, 15 फ़रवरी। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह के कर्फ्यू को लेकर जारी किए गए आदेश के अनुसार गुरुवार को कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा में 9:00 बजे से 11:00 तक कर्फ्यू में छूट दी गई, गौजजाली, रेलव बाजार, एफ सी आई गोदाम क्षेत्र में प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक छूट दी गयी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आवश्यक सामान की खरीदारी की।

साथ ही प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के अलावा हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की है और बोर्ड परीक्षाओं एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं की अनुमति के लिए एडमिट कार्ड को मान्य किया गया।

गुरुवार को बनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक ढील दी गई। जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि कर्फ्यू के नए आदेश के मुताबिक शांति व्यवस्था के साथ ही लोगों की जरूरत के हिसाब से आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए 2 घंटे की राहत दी गई है जिसमें लोगों ने अपनी आवश्यक सामग्री क्रय की गई, बनभूलपुरा स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग चिकित्सक के साथ ही महिला चिकित्सक भी मौजूद रही। टीकाकरण एवं पैथलॉजी की सुविधा भी प्रदान की गई।

इसके अलावा कुमाऊं यूनिवर्सिटी के साथ ही ओपन यूनिवर्सिटी व अन्य विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए छूट दी गई है और बनभूलपुरा थाने के सामने बनाए गए हेल्प डेस्क से लोगों की मदद की जा रही है। इसके अलावा बिजली सप्लाई, पानी सप्लाई और गैस की आपूर्ति सहित आवश्यक सेवाएं 24 घंटे बहाल है व बनभूलपुरा के विभिन्न इलाकों में सब्जियां फल आदि की दुकान भी उपलब्ध संचालित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!