क्षेत्रीय समाचार

कोटद्वार में साइबर सेल ने ठगों के झांसे में आए चार व्यक्तियों के खातों में वापस कराई धनराशि

–कोटद्वार से शिवाली की रिपोर्ट —

प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सुखवीर सिंह द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर सेल को जनपद में साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खातों में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक करते हुए अभियान चलाया जा रहा है।

गत 3 दिसम्बर 2022 को भांवर क्षेत्र के ग्राम नन्दपुर निवासी अभिषेक ने थाना कोटद्वार में दी तहरीर में वताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टैन्ट बुकिंग का झांसा देकर उनसे 54,892 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उनके खाते से कटी 46 हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में वापस कराई गई। 23 जनवरी.2023 को मनोहर नगर, कोटद्वार निवासी हर्षिल भंडारी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा झांसा देकर 11000 रुपए की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की सूचना दी गई। साइबर सेल द्वारा उसके खाते से कटी 11,000 रुपए की धनराशि उसके खाते में वापस कराई गई।

इसी क्रम में 6 जनवरी 2023 को पौडी निवासी दीपक ध्यानी ने शिकायती पत्र में वताया कि किसी व्यक्ति द्वारा झांसा देकर 20 हजार रुपए की ऑनलइन ठगी की गई है। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये10 हजार रुपए की धनराशि उनके खाते में वापस कराई गई। इसके अलावा 6 फरवरी को भांवर क्षेत्र के शिवपुर, कोटद्वार निवासी जितेंद्र द्वारा वताया गया कि उनके द्वारा सहवन से अपनी सैलरी 11634 रुपए को गलत खाते में ट्रांजिक्शन कर दी गई। साइबर सेल द्वारा सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी 11,634 रुपए की धनराशि को उनके खाते में वापस कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!