क्राइम

उत्तराखंड में सभी जिलों मे चलेगा साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया अभियान

नैनीताल, 12 फरवरी। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक जनपदों में चलेगा 15 दिवसीय प्रभावी ’’साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध बाबत् जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा।

विशेष कार्याधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सैयद गुफरान, ने बताया गया कि माननीय न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ न्यायमूर्ति, माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा मार्गदर्शित एवं प्रेरणापथ पर सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक जनपदों में ’’15 दिवसीय प्रभावी ’’साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध बाबत् जागरूकता अभियान’’ संचालित किया जा रहा है।

15 दिवसीय प्रभावी साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध बाबत् जागरूकता अभियान 15 फरवरी, 2024 से 29 फरवरी, 2024 तक प्रभावी रूप से प्रत्येक जनपदों में संचालित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जनपद के विद्यालयों एवं कालेजों में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेंगे साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं,आमजन के लिए जनपद के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेंगे तथा स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा, विद्यालयों में पोस्टर-वाद विवाद, निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी व रेडियो टॉक शो, टेलीविजन साक्षात्कार नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर, आम जनमानस को जागरूक किया जायेगा। सम्बन्धित विषय पर महत्वपूर्ण सूचनात्मक सामग्री का वितरण कर, आम जनमानस को जागरूक एवं शिक्षित किया जायेगा।

उन्होंने इस अभियान हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शिक्षा एवं विद्यालय प्रशासन, साइबर पुलिस शाखा, बैंक संस्था, गैर-सरकारी संस्था, आदि की प्रभावी भागीदारी और समन्वय से उपरोक्त अभियान को सफल बनाया जायेगा। साथ ही अभियान को सफल बनाने हेतु पैनल अधिवक्ता, विधि के छात्र पराविधिक कार्यकर्ता एवं तहसील विधिक सेवा समितियों का भी सक्रिय सहयोग लिया जायेगा।
—————-
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946-220184

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!