खेल/मनोरंजन

प्रधानाचार्य की पहल पर छात्राओं को साइकिल चलाने का प्रशिक्षण

–थराली से हरेंद्र बिष्ट —

राजकीय इंटर कालेज आलकोट के प्रधानाचार्य की पहल पर कालेज की छात्राओं को साइकिल चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसमें छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।


कालेज के प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी के बताया कि आलकोट क्षेत्र के अंतर्गत भटियाणा,मैटा,बज्वाड,झिझोली,नौणा आदि गांवों आज भी पूरी तरह से सड़क सुविधा से नही जुड़ पाया हैं। जिसके कारण इस क्षेत्र की राइका आलकोट में अध्ययनरत छात्राऐं आज की महत्त्वपूर्ण बन चुकी जरूरत साइकिलिंग नही सिख पा रही हैं।जिसे देखते हुए कालेज के अन्य शिक्षकों,पीटीए अध्यक्ष सतीश रावत,सीएमसी अध्यक्ष हरक सिंह भंडारी,क्षेपंस दमयंती जोशी,आलकोट की ग्राम प्रधान सरिता देवी,भटियाणा के प्रधान पंकज जोशी आदि के सहयोग से साइकिल खरीद कर छात्राओं को कालेज परिसर में साइकिल चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

जिसमें छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लें रही हैं। प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी ने बताया कि आलकोट का बोर्ड परीक्षा केंद्र आलकोट से 9 किमी दूर राइका कुलसारी हैं, और बोर्ड परिक्षार्थी कुलसारी जा कर परीक्षा देते हैं, बावजूद इसके इस कालेज का परीक्षाफल शिक्षकों की कड़ी मेहनत के चलते सतप्रतिशत रहता है। इसमें अभिभावकों का भी विशेष सहयोग बना हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!