डीएवी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष दयाल के अपने गांव सवाड़ पहुचने पर जोरदार स्वागत
–थराली/देवाल से हरेंद्र बिष्ट —
डीएवी पीजी कालेज देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ पहुंचने पर सवाड़ एवं लोसरी गांव के ग्रामीणों ने दयाल बिष्ट का फूल मालाओं, ढोल-नगाड़ों, पटाखों के साथ जोरदार स्वागत हुआ।
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचने पर दयाल ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद उन्होंने गांव की कुल देवी भराड़ी देवी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी करने के बाद टैक्सी स्टेड सवाड़ में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गांव,ब्लाक, पिंडर घाटी के साथ ही जिले के विकास के लिए आम लोगों के सहयोग से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध दलवीर दानू ने दयाल बिष्ट के डीएवी पीजी कॉलेज का अध्यक्ष बनने पर उसे पूरे चमोली जिले के लिए एक एतिहासिक घटना बताते हुए कहा कि इससे पूरे चमोली जिले का सम्मान बढ़ा है।
इस अवसर पर गांव की प्रधान कंचना बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला,क्षेपस दीक्षा मेहरा,सुरेंद्र खत्री, पूर्व अध्यापक सोबन सिंह खत्री,शहीद मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह, पिंडारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह बसेड़ा, दयाल के पिता इंद्र सिंह बिहारी बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, तेजपाल रावत, महावीर भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, डॉ दर्शन मेहरा,भानू कुनियाल, युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रमोद धपोला,ममंद अध्यक्ष बसंती देवी, पान सिंह धपोला,भरत सिंह, केदार बिष्ट, विरेन्द्र बिष्ट,कलम खत्री, कुंदन बिहारी,भानु कुनियाल,मेलमिंड़ के पूर्व प्रधान मोहन सिंह,लोसरी के प्रधान अरविंद भंडारी आदि ने दयाल बिष्ट का स्वागत करते हुए विचार व्यक्त किए।