आपदा/दुर्घटनाक्षेत्रीय समाचार

नयी सड़क का मलबा बना अनुसूचित जाति की बस्ती के लिए गंभीर खतरा, पेयजल लाइन भी ध्वस्थ, पानी का एक और संकट

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित कलसीर- नौली सड़क  के मलवे से मसोली ग्राम पंचायत के भुतेर तोक में रहने वाले अनूसूचित जाति के 20 परिवारो के मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। मलबा आने से क्षेत्र की पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिस कारण पूरे मसोली ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी है।

सूचना मिलते ही  रविवार को बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने मसोली पहुंच कर हालात का जायजा  लिया।

विकासखंड पोखरी के तहत पीएमजीएसवाई द्वारा कलसीर- नौली सड़क  का निर्माण कार्य किया गया। लेकिन इस सड़क  के निर्माण के मलवे और अत्य़धिक बारिश के कारण मसोली ग्राम पंचायत के भुतेर तोक में रहने वाले अनुसूचित जाति के 20 परिवारों को इस मलवे के गिरने से अत्य़धिक खतरा पैदा हो गया है । भारी बारिस  के कारण यह मलवा सीधे उनके घरों में गिर रहा है । यह मलबा त्वरित बाढ़ बन कर कभी भी आवासीय मकानों पर आ कर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता  है।

ग्रामीण भय के साये में रात्रि गुजारने को मजबूर हैं ।इस भारी भरकम मलवे के गिरने तथा भारी बारिश के कारण पेयजल लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई है ।जिस कारण पूरे मसोली ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं ।वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने मसोली ग्राम पंचायत में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याये सुनकर हालात का जायजा लिया तथा पीएमजीएसवाई ,लोक निर्माण विभाग तथा जल संस्थान के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर सड़क की मिट्टी हटाने और ग्राम पंचायत मसोली में पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए निर्देशित किया ।

साथ ही विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे हर समय उनके साथ है ।उनकी हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा ।  विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कलसीर ग्राम पंचायत में पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याये सुनी तथा बारिशसुरेशीई टूट फूट का जायजा लिया ।

इस अवसर पर सत्येन्द्र संतू नेगी, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, कलसीर की प्रधान मीना राणा, मसोली की महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी देवी, सुरेशी देवी ,सर्वेन्द्र कुमार , रणजीत लाल ऊमा देवी , इन्द्रेश राणा, हुकम सिंह नेगी, गोपाल रमोला सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!