भूस्खलन से सड़क अवरुद्ध होने से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं त्रिशूला के बच्चे
–पोखरी से राजेश्वरी राणा –
पीएमजीएसवाई द्बारा निर्मित पोखरी- काण्डई- त्रिशूला मोटर मार्ग के 10 वें किमी पर मलवा और पत्थर आने से त्रिशूला के ग्रामीणों का पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है और छात्र छात्राये स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ।
ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर रास्ता खोलने की मांग की है। त्रिशूला की प्रधान कमला देवी, विनोद नेगी, रघुनंदन नेगी, शिशुपाल सिंह नेगी, किशन सिंह नेगी सहित तमाम ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि विभाग पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित पोखरी काणड ई त्रिशूला मोटर मार्ग के कि मी 10 पर भारी वारिस के कारण भारी मात्रा में मलवा पत्थर आने से ग्रामीणों का पैदल रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है । जिस कारण उनके गांव के छात्र छात्राएं विगत चार दिनों से पढ़ाई के लिए राजकीय इंटर कालेज देवीखेत नहीं जा पा रहे हैं ।जिस कारण जहां छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो गयी है । अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस मोटर मार्ग के कि मी 10 पर जेसीबी मशीन भेजकर मलवा पत्थर साफ कराने की मांग की है जिससे छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में कोई परेशानी न हो ।