Front Page

बॉबी पंवार के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी

देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार चौतरफ़ा गिरते हुए नजर आ रहे हैं। बॉबी पवार के खिलाफ राजीव सोलंकी की की पत्नी कविता सोलंकी ने मानहानि का नोटिस जारी किया है। कविता सोलंकी के अधिवक्ता सतीश जोशी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले बॉबी पवार द्वारा 4 फ़रवरी को फेसबुक के जरिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई थी जिसमें कहा गया कि “उत्तराखण्ड एकमात्र ऐसा राज्य जहां धर्मपत्नियों के प्रार्थनापत्र पर दी जाती है, लेवल-10 की नौकरी और बेरोजगारों के लिए नहीं निकलती कई वर्षो तक कोई विज्ञप्ति, जबकि वित सचिव लिख चुके है कि, किसी भी सर्विंग आफिसर को उसके ग्रेड-पे से ऊपर तैनात किया जाना वित्तीय अनियमितताएं हैं। उसके बाद भी प्रदेश के मुख्य मंत्री के निर्देश पर इस प्रकार की नौकरियां बांटी जा रही है।

दुर्भाग्य उत्तराखण्ड का।” और उसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ऋतु खण्डूरी भूषण, भुवन कापड़ी, हरीश रावत, पी०ओ०ओ० इण्डिया, अमित शाह, जे०पी० नड्डा, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल, रविश कुमार आफिशियल को टेग किया गया है। इसी प्रकार दिनांक 04-02-2023 की एक अन्य पोस्ट पर आप सम्बोधक द्वारा निम्न कथन किए गए है

“भर्ती घोटाले पर प्रहार, पत्नी अगर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र तो आपकी भी बढ़ सकती है तनख्वाह । ” सोंलंकी के अधिवक्ता ने बताया कि उपरोक्त पोस्ट से व्यवहारी की छवि धूमिल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!