सहायता प्राप्त स्कूल कालेजों के छात्र, छात्राओं को भी सरकारी कालेजों की तरह ही सुविधा देने की मांग
गोपेश्वर 27 जून (उही)।उत्तराखंड प्रधानाचार्य परिषद् के एक शिष्टमंडल ने अपर सचिव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड से भेंट कर शासकीय सहायता प्राप्त स्कूल कालेजों के छात्र, छात्राओं को भी सरकारी कालेजों की तरह ही सुविधा दिए जाने की मांग की है।
संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष पीसी सुयाल के नेतृत्व में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड से मिल शिष्टमंडल ने अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को राजकीय विद्यालयों की भाँति निशुल्क पाठ्य पुस्तकों तथा टैबलेट दिए जाने, अशासकीय सहायताप्राप्त विद्यालयों में स्वीकृत,सृजित चतुर्थ श्रेणी के पदों पर तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ किए जाने।की मांग करते हुए उन्हे एक ज्ञापन भी सौंपा।जिस पर महानिदेशक ने मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमण्डल में जनपद चमोली की ओर से प्रधानाचार्य चन्दन सिंह जदौडा, पूरन सिंह फरस्वान, संतोष नैनवाल, आनंद देवली सहित प्रदेश के अन्य प्रधानाचार्य सम्मलित थें।