पोखरी के प्राथमिक विद्यालयों के 2000 विद्यार्थियों को बांटे डैस्ककिट

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —
सेवा इंटरनेशनल उत्तराखंड द्वारा ओ एन जी सी के सहयोग से विकास खण्ड पोखरी के 96 प्राथमिकविद्यालययों एवं दो सरस्वती शिशुमन्दीर के 2000 छात्र छात्राओं को डैस्ककिट वितरित किये गये ।

सेवा इंटरनेशनल और ओएनजीसी द्धारा प्राथमिक विद्यालयों में पढ रहे छात्र छात्राओं को पठन पाठन में सहयोग करने का बीड़ा उठाया गया है ।7 जिसके तहत विकास खण्ड के 96 प्राथमिक विद्यालयों और दो शिशु मंदिरों के 2000 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, गृह कार्य करने हेतु स्माल टेबल, स्टील वाटर वोटल, ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किये गये है ।

सेवा इंटरनेशनल की सामुदायिक विकास अधिकारी लता वर्तवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, डेस्क किट वितरण कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ शशिनेगी , सीएफ तस्वीरा देवी, विनोद नेगी हंसी देवी, गुड्डी देवी, राजेश्वरी देवी, तरुन सहित तमाम सेवा इंटरनेशनल पोखरी के पदाधिकारी मौजूद थे ।
