खेल/मनोरंजन

डांडा खाल विकास मेले के दूसरे दिन महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब मनोरंजन किया

–गौचर से दिगपाल गुसाईं की रिपोर्ट —
विकास खंड कर्णप्रयाग के डांडा खाल में आयोजित बीना स्मृति पर्यटन विकास मेले के दूसरे दिन महिला मंगल दल की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।


मेले के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने रीबन काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बीर बाला बीना ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर जंगलों की आग को बुझाकर अनुकरणीय कार्य किया है उनके साहस व हिम्मत को हमेशा याद किया जाएगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि पहाड़ों में जंगलों की आग एक गंभीर समस्या बनती जा रही हम सबको बीर बाला बीना से सीख लेकर पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आने की आवश्यकता है। इससे पूर्व महिला मंगल दल ढमढमा, बरतोली, नौगांव, खाल्यूं ग्वाड़, मछखोला, कांडा की महिलाओं ने पर्यावरण से संबंधित शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही माधोसिंह भंडारी पर आधारित नाटक से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, पूर्व अध्यक्ष अनूप नेगी, महेंद्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम बिष्ट, ग्राम प्रधान ढमढमा ऋचा देवी, ग्राम प्रधान बरतोली आरती देवी, आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे अवसर पर सहायक अध्यापक दिनेश बिष्ट,मदन सिंह बिष्ट, आदि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!