देवाल कौथीग रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न
—रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली/देवाल–
शिवरात्रि के पर्व से आयोजित तीन दिवसीय प्राचीन देवाल कौथिग सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले का आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया हैं।इस मौके पर स्कूल, कालेजों को पुरस्कृत किया गया।
तीन दिवसीय प्राचीन देवाल कौथिक के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण एवं अतिविशिष्ट अतिथि चमोली के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने रीबन काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर पूर्व विधायक फर्स्वाण ने देवाल कौथिग में पिंडर घाटी एवं कत्यूर घाटी की एक संयुक्त संस्कृति को देखने को मौका मिलता हैं। जोकि अन्य क्षेत्रों में देखने को नही मिलता हैं।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत ने कौथिग के संबंध में जानकारी दी।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह पांगती, इंद्र सिंह राणा,ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया, जिपंस आशा धपोला, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, संदीप पटवाल,पुष्पा नेगी, देवाल के क्षेपंस प्रमोद मिश्रा, पूर्व डिप्टी रेंजर टीएस बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट,आरएसएस के गणेश मिश्रा,राइका देवाल के प्रवक्ता रमेश थपलियाल आदि को कमेटी के महामंत्री तेजपाल रावत, युवराज बसेड़ा, कोषाध्यक्ष भजन बिष्ट,सह सचिव जितेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत आदि ने स्वागत किया।
समापन समारोह में निलेश्वर ड्रास ग्रुप बागेश्वर,जन कल्याण समिति बागेश्वर एवं स्थानीय स्कूल, कालेजों, महिला मंगल दलों ने आकृष्क रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक गीत, नृत्य,झोड़ा, चांचरी, नाटक प्रस्तुत किए।
——
कौथिग के दूसरी सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने बतौर मुख्य अतिथि एवं डीएवी पीजी कालेज देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट ने विशिष्ठ अतिथि रीबन काट कर किया।इस मौके पर उन्होंने देवाल कौथिग की सराहना करते हुए कहा कि वें भी प्रयास करेंगे कि इस कौथिग को शासकीय सहायता मिल सके,इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, रमेश गड़िया सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। लोक गायक दर्शन फर्स्वाण, गायिका माया उपाध्यक्ष के द्वारा प्रस्तुत गीतों पर उपस्थिति जनसमूह जमकर थिरका।