क्षेत्रीय समाचारसुरक्षा

केंद्र सरकार के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने खोला मोर्चा

–रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली–

पूर्व सैनिक संगठन पिंडर घाटी,थराली, देवाल, नारायणबगड ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ देवाल तिराहे से तहसील परिसर तक प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

वन रैंक वन पेंशन में आ रही विसंगतियों पर नाराजगी जताई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैनिक लीग थराली के अध्यक्ष ऑनरेरी कप्तान उमेद सिंह मेहरा के नेतृत्व में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

उन्होंने कहा सरकार जवानों तथा जूनियर कमीशन अधिकारी के साथ भेदभाव कर रही है, जिसके चलते पूर्व सैनिकों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवाठा के माध्यम से प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री तथा रक्षा सचिव को वन रैंक वन पेंशन में हो रही विसंगति सहित अपनी 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें पूर्व सैनिकों व उनके फैमिली पेंशनर के लिए वन रैंक वन पेंशन टू को 2019 से लागू कर दिया है,लेकिन इसमें पूर्व सैनिकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है और वन रैंक वन पेंशन टू का दोबारा से निरीक्षण होना चाहिए ताकि सभी को इसका पूरा लाभ मिल पाए ।

उन्होंने कहा खासकर जूनियर कमीशन अधिकारी ऑनरेरी कमीशन अधिकारी को कोई खास लाभ नहीं हुआ। ऑनरेरी कमीशन अधिकारी के लिए 2016 के दौरान हो रहे सेवानिवृत्त ऑनरेरी कमीशन ऑफिसर की पेंशन का मिनिमम और मैक्सिमम का एवरेज लगाया लेकिन उन पर वन रैंक वन पेंशन वन लागू नहीं था इससे पहले वालों का निरीक्षण नहीं किया वही ऑनरेरी लेफ्टिनेंट और ऑनरेरी कैप्टन की पेंशन में कटौती कर दी जिस कारण से जेसीओ,ऑनरेरी को इस रिपोर्ट के प्रति भारी आक्रोश है।

कैप्टन मेहरा ने बताया उन्होंने पूर्व मे भी कई बार प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव को इस बाबत पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया गया है उन्होंने कहा कि अगर सरकार पूर्व सैनिकों की मांगे नहीं मानती तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

ज्ञापन में कार्यकारी अध्यक्ष महेश चंद्र उनियाल,उपाध्यक्ष कुंवर सिंह बुटोला, प्रकाश चंद्र,गोपाल सिंह, दयाल सिंह,खुशाल सिंह,महेश चंद, मदन राम, उमेश जोशी, बलवंत सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, मेहरबान सिंह, सुरेंद्र सिंह, भवान सिंह, राजेंद्र सिंह,रमेश चंद्र सिंह, दरबान सिंह, नारायण सिंह, रणजीत सिंह,गंगा सिंह,आलम सिंह,हरेंद्र सिंह,धर्म सिंह, दिलीप सिंह,माधो सिंह, रणजीत सिंह, हरिराम सहित सैकड़ों पूर्व सैनिकों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!