सिद्धपीठ देवराड़ा में नंदा भक्तों ने देश की उन्नति के लिए यज्ञ कर पूजा-अर्चना की
–-थराली से हरेंद्र बिष्ट —
नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा में शरादीय नवरात्र के अंतिम दिन क्षेत्र, राज्य एवं देश के विकास के लिए यज्ञ व हवन कर नंदा भक्तों ने पूजा-अर्चना की।इस मौके पर नौ दिन पूर्व सिद्धपीठ के मंदिर में डाली गई हरियाली को विधि-विधान से काट कर नंदा भक्तों को प्रसादी के रूप में वितरित की गई।
शरादीय नवरात्र के तहत पहले दिन ही नंदा शक्तिपीठ देवराड़ी के भगवती मंदिर में हरियाली डाली गई थी। जिसे दशहरे के दिन विधि-विधान के साथ काटा गया। इस अवसर पर सिद्धपीठ में एक विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर नंदा भक्तों ने भाग लिया।
इस मौके पर भारी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी।देर सांय तक चली पूजा-अर्चना कर काटी गई हरियाली प्रसादी के रूप में वितरित किया गया।
इस अवसर पर पंडित गुड्डू गौड़ , मनसा राम गौड़ , अंसोया प्रसाद गौड़ , दिनेश गौड़,नन्दा बल्लभ गौड़ ने हवन-यज्ञ एवं पूजा-अर्चना सम्पन करवाई , जबकि इस अवसर पर पार्षद सीमा देवी,लोल्टी तुगेश्वर के अध्यक्ष धनराज सिंह रावत, भुवन हटवाल,हरक सिंह गुसाई, हरपाल भंडारी,हरी सिंह, बीरेंद्र सिंह, कुंदन बिष्ट, रणजीत सिंह रावत, इंद्र सिंह शाह, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी कलावती देवी ने सक्रिय भूमिका निभाई।