Front Page

अटैचमेंट करा कर पहाड़ों से पिंड छुड़ाने वाले शिक्षकों की सूची तलब: वापस भेजे जाएंगे बच्चों को पढ़ाने के लिए

देहरादून, 5 नवंबर। जोड़तोड़ से अपना अटैचमेंट देहरादून या अन्य शहरी कार्यालयों करा के पहाड़ों में अपने मूल विद्यालयों से पिंड छुड़ाने वाले शिक्षकों पर गाज गिरने की नौाबत आ गयी है। पहाड़ों में  स्कूल बिना शिक्षकों  के चल रहे हैं और वहां  के शिक्षक देहरादून  आदि नगरों में गैर शिक्षकीय कार्य कर रहे हैं । अटैचमेंट और देहरादून आदि नगरों में तबादलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं । शिक्षा विभाग में तबादला उद्योग भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना  कमठान ने अपने मूल विद्यालय और कार्यालय से अन्यत्र कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मचारियों का विवरण औचित्य सहित उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग में विभिन्न स्तरों (यथा महानिदेशालय, प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय, बोर्ड कार्यालय, मण्डलीय, जनपदीय, विकास खण्ड स्तरीय कार्यालयों) से कुछ शिक्षकों और कार्मिकों को अपने मूल विद्यालय, कार्यालयों से अन्यत्र कार्ययोजित, सम्बद्ध किया गया है, जिसके कारण कार्ययोजित शिक्षक-कार्मिक के मूल विद्यालय, कार्यालय में अध्यापन व शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!