क्षेत्रीय समाचार

गावों में कूड़ेदान तो लगा दिये मगर कूड़ा उठाने की व्यवस्था नहीं की

 

गजा, 5 नवंबर (डीपी उनियाल)। विकास खंड चम्बा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा निस्तारण के लिए बस्तियों के निकट लोहे की जाली सहित कूड़ादान तो लगाए गए हैं, लेकिन अब धीरे धीरे इन पर रखे गए कूड़े की सुध लेने वाला कोई नजर नहीं  आ रहा है।

गावों  में कूड़ा बिखरने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से जहाँ तहा जालीयुक्त कूड़ेदान लगाने की अच्छी पहल की गई थी ताकि नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं की सफाई की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई रहे। इसके लिए बाकायदा प्लास्टिक कूड़ा संग्रहण कूड़े दान बनाये गये तथा हर बस्ती के निकट सडकों के किनारे रखे गए हैं।

इन कूड़ेदानों  पर कूड़ा तो डाला जा रहा है लेकिन उनसे कूड़ा उठाया नहीं जा रहा है। इस लापरवाही से स्वच्छता अभियान दम तोडते नजर आ रहा है। धार अकरिया पट्टी के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में इन पर कूड़ा भरा पड़ा है।

ज्योति प्रसाद पंत सदस्य क्षेत्र पंचायत नैचोली,रतन सिंह रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष गजा, बीर सिंह असवाल कठूड, ने प्रशासन से मांग की है कि समय समय पर कूड़ा निस्तारण किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!