Front Page

अंकिता भंडारी हत्याकांड : सरकार  ने अंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटाया

देहरादून,  204  सितम्बर (उ  हि )।  अंकिता भंडारी हत्याकांड के अपयश से बचने के लिए के लिए भाजपा उस वियस वरिष्ठ नेता विनोद आर्य और उनके पुत्र डॉ0 अंकित आर्य को पार्टी से निकलने के बाद अब धामी सरकार  ने अंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया है।
राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित उपाध्यक्ष  अंकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी स्वदेशी भवन, आर्य नगर, हरिद्वार को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003 ( अधिनियम संख्या 7 वर्ष 2003) की धारा 5 की उपधारा 3 (च) के तहत तत्काल प्रभाव से उक्त पद से पदमुक्त किया गया है।
प्रमुख सचिव एल फैनई द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। तदक्रम में अंकित आर्य को अनुमन्य सुविधाएं भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अंकिता भंडारी के पिता से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की त्वरित एवं निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी जो इस प्रकार के घृणित कार्य को करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!