राजनीति

धामी मंत्रिमण्डल 23 मार्च को परेड ग्राउण्ड में लेगा शपथ: मोदी समेत केन्द्रीय नेता भी पहुंचेंगे

देहरादून, 21 मार्च (उहि)। भाजपा विधानमण्डल दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पार्टी नेताओं के साथ सीधे राजभवन पहंुचे जहां उन्होंने राज्यपाल ले.जन. (सेनि) गुरमीत सिंह से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। धामी के दावे को स्वीकार करते हुये राज्यपाल ने उन्हें नयी सरकार बनाने का आमंत्रण दिया। धामी आगामी 23 मार्च को अपने मंत्रिमण्डल के नये सहयोगियों के साथ एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे।


राज्य प्रशासन चुनाव नतीजे आने के साथ ही नयी सरकार के गठन की तैयारियों में जुट गया था। मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों के शपथग्रहण के लिये देहरादून के परेड ग्राउंड में तैयारियां शुरू हो गयी हैं। चूंकि भाजपा ने सत्ता विरोधी लहर को हरा कर बारी-बारी सरकार बनाने के मिथक को तोड़ दिया है, इसलिये शपथ ग्रहण समोराह को यादगार बनाने की योजना के तहत तैयारियां शुरू हो गयी हैं। वर्ष 2017 के शपथ ग्रहण समारोह की तरह इस बार भी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई वरिष्ठ केन्द्रीय नेताओं के शामिल होने ही आशा है।

उत्तर प्रदेश के जमाने में काफी पहले राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की परम्परा रही है जो कि बाद में टूटती गयी। उत्तराखण्ड में राजनीतिक दल चुनाव जीतने की खुशी में शपथ ग्रहण समारोह राजभवन से बाहर ही करते रहे हैं। वर्ष 2002 में नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में पहली निर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह ओएनजीसी ऑडिटोरियम में हुआ था। जबकि 2007 में खण्डूड़ी और उनके एक सहयोगी मंत्री प्रकाश पन्त ने परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में शपथ ली थी। वर्ष 2012 में विजय बहुगुणा के नेतृृत्व वाले कांग्रेस मंत्रिमण्डल ने ओएनजीसी के स्टेडियम में आयोजित समारोह में शपथ ली थी। त्रिवेन्द्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमण्डल ने 2017 में परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में शपथ ली थी, जिसमें प्रधानमंत्री सहित वरिष्ष्ठ नेताओं ने भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!