देहरादून से गोवा के लिए शुरु हुई सीधी फ्लाइट सेवा, पहले दिन 114 यात्रियों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गोवा के लिए भरी सीधी उड़ान
देहरादून। इंडिगो विमानपत्तन कंपनी ने देहरादून से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर दी है। इससे उत्तराखंड से गोवा जाने और आने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले गोवा जाने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली और फिर गोवा की फ्लाइट लेनी पड़ती थी, लेकिन अब सीधा गोवा की फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मिलेगी।
गोवा के लिए फ्लाइट प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। मंगलवार को इस विमान सेवा के पहले दिन जिलाधिकारी सोनिका, एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, एयरपोर्ट मैनेजर डीजीएम नितिन कादियान, उप जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण, इंडिगो की देहरादून मैनेजर कोमल राणा ने केक काटकर खुशी जताई और इस विमान से आए यात्रियों का स्वागत किया।
देहरादून से गोवा जाने वाले पहले यात्री को जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने बोर्डिंग पास देकर इस विमान सेवा की शुरुआत की। 180 सीटर इंडिगो का यह विमान एअरबस 320 पहले दिन शाम 5:55 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर यात्रियों को लेकर उतरा और यहां से शाम 6:30 बजे यात्रियों को लेकर गोवा के लिए उड़ान भरी। पहले दिन 154 यात्री गोवा से देहरादून आए और 114 यात्री देहरादून से गोवा के लिए गए।