चमोली की जिला योजना समिति ने किया 6875.34 लाख की कार्ययोजना का अनुमोदन
–गोपेश्वर से महिपाल गुसाई ––
चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सपन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा जिला योजना वर्ष 2023-24 हेतु जनपद के कुल 6875.34 लाख़ का विभागावार परिव्यय निर्धारण और कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझाव पर परिचर्चा भी की गई। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास के निधन पर दो मिनट का मौन रखते हुए शोक व्यक्त किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित विकास कार्यो को गुणवत्ता एवं ईमानदारी के साथ कराना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार ने इस बार सभी जिलों में जिला योजना का बजट भी बढाया है। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों, सदस्यों एवं अधिकारियों से कहा कि जिले को विकास पथ पर आगे ले जाने के लिए एकजुट होकर कार्य किए जाए। इसके लिए उन्होंने सदस्यों के सुझाव सुने और प्रस्ताव भी लिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों के सुझाव एवं जन हित को ध्यान में रखते हुए अति आवश्यक योजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए जिला योजना में समावेश किया जाए।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रभारी मंत्री को विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि डीपीसी सदस्यों के सुझावों पर योजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए जिला प्लान में शाामिल किया गया है।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि जिला योजना वर्ष 2023-24 हेतु 6875.34 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया है, जिसमें 34.02 प्रतिशत चालू, बचनबद्ध एवं मानदेय के लिए और 15 प्रतिशत का परिव्यय स्वरोजगार हेतु निर्धारित है। अवशेष 50.98 प्रतिशत धनराशि नई योजनाओं पर व्यय की जानी है।
जिला योजना के अन्तर्गत विभागवार परिव्यय एवं कार्ययोजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला योजना वर्ष 2023-24 के लिए लोक निर्माण विभाग को 575 लाख, पूल्ड आवास के लिए 240 लाख, पेयजल निगम को 195 लाख, पेयजल संस्थान को 419 लाख, वन विभाग को 101 लाख, उरेडा 150 लाख, लघु सिंचाई 546 लाख, एलोपैथिक 362 लाख, आयुर्वेद 108, होम्योपैथिक 25 लाख, सामुदायिक विकास 85 लाख, प्रारम्भिक शिक्षा 435 लाख, माध्यमिक शिक्षा 455 लाख, प्राविधिक शिक्षा 18 लाख, कृषि 453.70 लाख, उद्यान 493.73 लाख, पशुपालन 200 लाख, मत्स्य 120 लाख, दुग्ध विकास 62.32 लाख, सहकारिता 152 लाख, ग्रामीण लघु उद्योग 22 लाख, प्रादेशिक विकास दल 500 लाख, खेलकूद 113.50 लाख, पर्यटन 555 लाख, बाल विकास 128 लाख, संस्कृति 27 लाख, पंचायतराज 78 लाख, सूचना 14 लाख, अर्थ एवं संख्या 33 लाख, सेवायोजन 3 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण 21 लाख समाज कल्याण 23 लाख का परिव्यय आवंटित किया गया है।
जिला योजना समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंण्डारी, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी, जिला योजना समिति के सचिव/जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त सचिव/मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, उप सचिव विनय जोशी, जिला योजना समिति के सदस्य अनिल सिंह, अवतार सिंह, आशा धपोला, बबीता, महेश त्रिकोटी, भागीरथी देवी, मंजू देवी, ममता देवी, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मी, सूरज कुमार, कृष्णा सिंह, प्रियंका बिष्ट, प्रदीप भट्ट, राजेन्द्र सिंह, संजय सिंह सहित प्रखंडों के ब्लाक प्रमुख एवं समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।