Front Page

बीडीसी की बैठक में डी एम चमोली ने सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि समस्याओं के निस्तारण का दिया आस्वासन

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —

गोपेश्वर, 27 अगस्त। नंदानगर (घाट) ब्लाक सभागार में शनिवार को ब्लाक प्रमुख भारती देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक शांतिपूर्ण महौल में संपन्न हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों पर मंथन करते हुए क्षेत्र में सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने पर जोर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ब्लॉक प्रमुख भारती देवी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से लागू करने पर जोर दिया। कहा कि योजनाओ का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस दौरान ब्लॉक में कई विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मंथन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बीडीसी बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई क्षेत्र की समस्याओं का जिला एवं शासन स्तर से शीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में स्वंय प्रतिभाग करने को कहा गया है। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से 11 अक्टूबर को सितेल मेंं आयोजित होने वालों स्वास्थ्य शिविर की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की अपील भी की।

क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में जन प्रतिनिधियों ने राइका पगना, प्रा.वि. कनोल, बडगोना, प्राणमति, सरपाणी, लांखी, चौनघाट, भेंटी आदि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, विद्यालय भवनों की मरम्मत, चाहरदीवारी एवं अन्य निर्माण कार्यो न होने की समस्या प्रमुखता से सदन में रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट में एक्सरे टैक्नीशियन, सफाई कर्मी तथा ल्वाणी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, आयुर्वेदिक अस्पताल कनोल में चिकित्सक न होने और क्षेत्र में 108 सेवा समय पर न मिलने की शिकायत पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ग्राम उस्तोली, नारंगी में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, मिनि आंगनबाड़ी भवन ल्वणी की जर्जर स्थिति और वादुक में मिनि आंगनबाड़ी में सहायिका के काम न करने की शिकायत पर डीपीओ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

मोख-मल्ला, सेरा-जाखणी, कनोल, घाट-सरपाणी, काण्डई-पगना, घाट-सितोल मोटर मार्गों में भूस्खलन, एलाइनमेंट बदलने, निर्माण कार्य पूर्ण न होने, सडक मलवे से खेती एवं पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने तथा नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग सुधारीकरण की समस्याओं पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सडक़ निर्माणदायी संस्थाओं को सडक एवं पैदल मार्गों का शीघ्र सुधारीकरण करने और सडक निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। हिदायत दी कि अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ल्वाणी, कुमजुग एवं लांखी में विद्युत के जर्जर पोल, झूलते तारों की समस्या तथा कुमजुग व लांखी में उरेडा से लाईट की मांग पर उरेडा को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे गांव जहां पर विद्युत कनेक्शन नही है और जंगली जानवरों का डर बना है, ऐसे गांव तोक में विद्युत व्यवस्था के लिए प्रस्ताव जल्द सीडीओ को उपलब्ध करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता को तत्काल लाईन को ठीक कराने के निर्देश दिए। भेंटी के भिर्तोली तोक में भूमि का मालिकाना हक न होने के कारण कई परिवारों को विधुत कनेक्शन न मिलने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे परिवारों को कनेक्शन देने पर संबधित विभागों से चर्चा की जाएगी।

क्षेत्र के गांवों में गैर कानूनी रूप से अवैध शराब ब्रिक्री किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। मोख तल्ला, ल्वाणी तथा राजबगठी में पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त की समस्या पर जल संस्थान को त्वरित पेयजल आपूर्ति सुचारू करने को कहा गया।

इस दौरान कृषि, उद्यान, सिंचाई, पेयजल, समाज कल्याण, वन, राजस्व, मनरेगा आदि विभाग से संबधित समस्याओं पर चर्चा हुई और संबधित विभागों को समस्या का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह कठैत, कनिष्ठ प्रमुख भरत सिंह, क्षेत्र पंचायत संगठन के अध्यक्ष सोहन सिंह नेगी मोख मल्ला के प्रधान राजेश तिवारी प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुमेर सिंह नेगी सदस्य बांसवाड़ा की प्रधान विमला देवी उत्तरा देवी, अनिता देवी, भोपाल सिह, पुष्पा देवी, रूखमणी देवी, सतेश्वरी देवी एवं ग्राम प्रधान दीपा देवी, सांता देवी , रेखा देवी, भागीरथी देवी, प्रभात पुरोहित, बीना देवी, सरस्वती देवी, रघुवीर सिंह फर्स्वाण, गजेंद्र सिंह, अन्य जन प्रतिनिधि सहित संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, परियोजना निदेशक आनंद सिंह एवं समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!