डॉ. फरहान बोले, दर्द में दवा से भी ज्यादा जरूरी एक्सरसाइज
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से अमरोहा के ग्राम चुचैला कलां में आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को सलाह
मुरादाबाद, 9 जनवरी ( भाटिया )। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से अमरोहा के ग्राम चुचैला कलां में आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में ग्रामवासियों के जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, घुटनों के दर्द, गर्दन का दर्द, मांसपेशियों का दर्द, गठिया का दर्द आदि की निःशुल्क जांच और इलाज किया गया। लोगों के दर्द का कारण जानने और उसके उपचार के लिए स्टुडेंट्स की ओर से स्परलिंग टेस्ट, सरवाईकल डिस्ट्रेक्शन टेस्ट, एसएलआर, नर्व इम्पिन्जमैंट टेस्ट, थॉमस टेस्ट के संग-संग विभिन्न स्ट्रेचिंग टेस्ट भी किए गए। जिन मरीजों का इलाज शिविर में संभव नहीं था, उन्हें टीएमयू अस्पताल में रेफर किया गया। शिविर में फिजियोथैरेपी के एचओडी डॉ. फरहान खान ने ग्रामीणों को बताया कि केवल दवा ही दर्द का इलाज नहीं है। दर्द में दवा से अधिक जरूरी एक्सरसाइज है। उन्होंने दर्द के स्थान के अनुसार विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइजों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। डॉ. खान ने एक्सरसाइज के समय कुछ विशेष सावधानियों और दर्द से बचने के लिए कुछ परहेज के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। शिविर में लगभग 160 ग्रामीणों की जांच और इलाज किया गया। चिकित्सा शिविर में चुचैला के ग्राम प्रधान इकराम चौधरी का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने टीएमयू के नेक काम की प्रशंसा करते हुए कहा, समय-समय पर ग्रांव में ऐसे कैंप होते रहने चाहिए। इस मौके पर फैकल्टी शिप्रा गंगवार के संग-संग एमपीटी के स्टुडेंट्स फरहान खान और अक्शा ताहिर, बीपीटी के स्टुडेंट्स अन्नया जायसवाल, करिश्मा शर्मा, शिखा, सिमरन रस्तोगी, अनिका सइद, सुमबुल फातिमा, निमरा खान, ईंसा, ऊरूसा, मोहिनी जैन, मोहम्मद रफी, इस्माइल अली, रेहान अली, अवनीश कुमार, उस्मान, आबिद, फरमान,फुरकान अली, अनंत त्रिवेदी, आदि मौजूद रहे।
नानकबाड़ी के 80 ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के आउटरीच एंड एक्सटेंशन एक्टिविटिज सेल एंड तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की टीम की ओर से मुरादाबाद ब्लॉक के गांव नानक बाडी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में 80 रोगियों की मधुमेह, रक्तचाप, दंत रोग, नाक, कान और गले की जांच और आंखों की जांच के संग-संग निःशुल्क दवाईंया भी दी गईं। आउटरीच एंड एक्सटेंशन एक्टिविटिज सेल के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अमित शर्मा ने बताया, शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के अलावा बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी देना है। शिविर का संचालन टीएमयू हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड श्री आशुतोष शर्मा ने किया। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. सीमांस जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि शर्मा और डॉ.गरिमा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रिम्मी झा, डॉ. प्राची जैन, डॉ. इरम, श्री अंकुर यादव आदि शामिल रहे।
गुरैठा में कम्युनिटी अवेयरनेस कैंपेन
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय की ओर से आउटरीच एंड एक्सटेंशन एक्टिविटिज के तहत मुरादाबाद के गांव गुरैठा में एक दिवसीय सामुदायिकता जागरूकता अभियान चलाया गया। टीएमयू के बीएड स्टुडेंट्स की टीम को फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टुडेंट्स ने गुरैठा के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता और सहायक अध्यापकों से मिलकर कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। इसके बाद टीएमयू के स्टुडेंट्स और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री सचिन कुमार और स्कूल के छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा, स्वचछता, लैंगिक समानता, पर्यावरण संरक्षण आदि के बारे में रैली के जरिए जागरूक किया। रैली में छात्रों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे। साथ ही साथ जागरूकता संबंधी नारे भी लगा रहे थे। अंत में छात्राध्यापकों ने प्राथमिक स्कूल के छात्रों को साफ-सफाई के बारे में जरूरी बातें भी बताईं। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. सुमित गंगवार ने किया। इस मौके पर फैकल्टीज़- श्रीमती मोहित वर्मा, श्री गौतम कुमार, ग्राम प्रधान श्री रिंकू कुमार, स्काउट-गाइड ट्रेनर श्री अक्षत शर्मा , सुश्री मोनिका आदि मौजूद रहे।