जोशीमठ को बचाने के लिए शंकराचार्य के आदेश पर महा दुर्गा पाठ की तैयारियां शुरू
-जोशीमठ से एम एस गुसाईं –
ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने जोशीमठ पहुंचकर नगर के सभी भू-धंसाव वाले क्षेत्रों का भ्रमण शुरू कर दिया है।शंकराचार्य ने विद्वानों को कहा जोशीमठ की रक्षा के लिए महायज्ञ की तैयारी की जाय।
शंकराचार्य ने कहा कि किसी ने कभी कल्पाना भी नहीं की थी कि धार्मिक एवं अध्यात्म की नगरी जोशीमठ के लोगों को ऐसी त्रासदी भी देखनी पडेगी, कहा कि समय बलवान है सभी को उम्मीद है कि इस त्रासदी से धार्मिक नगरी जोशीमठ जल्दी उबर जायेगी। शंकराचार्य ने कहा कि उनका मठ सदैव जोशीमठ की सेवा में तत्पर है व वे प्रभावितों की बात प्रदेश एवं केन्द्र सरकार तक पहुंचायेंगे। शंकराचार्य ने रविवार को जनप्रतिनिधियों के साथ सुनील, मनोहरबाग, सिंहधार, मारवाडी, गांधीनगर, रविग्राम के विविध क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावित लोगों से उकनकी तकलीफ सुनी और माना की लोगों को इस ठंड के मौसम में दोहरी मार झेलनी पड रही है।
शंकराचार्य ने कहा कि जोशीमठ का अपना एक समृद्ध इतिहास रहा ह। जोशीमठ में आयी इस भू धंसाव की त्रासदी से बचाव के लिए जल्द नवदुर्गा, नृसिंह एवं ग्राम देवताओं का पूजन भी किया जा सकता है ।