ओवर लोडिंग और अधिक सवारियां बिठाने के खिलाफ अभियान, पोखरी में 5 के खिलाफ चालान
— पोखरी से राजेश्वरी राणा –
सुरक्षित यातायात की बहाली तथा ओवरलोडिंग को रोकने हेतू थाना पुलिस पोखरी द्धारा थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार के नेतृत्व में विकास खण्ड के सभी मोटर मार्गो पर लगातार सवारी वाहनों और प्राईवेट वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
आज क्षमता से अधिक सवारी बैठाने , ओवरलोडिंग करने पर 5 वाहनों के चालान काटे गये कि। थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार ने बताया कि वाहनों के कागजातो की भी बारीकी से चेकिंग की जा रही है। जिससे विना कागजों के सड़क पर चलने वाले वाहनों को पकड़ा जा सके। यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा , चेकिंग अभियान में एस आई शिवदत्त जमलोकी सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल थे ।