Front Page

बरसात में उत्तराखंड के ध्वस्त 157 मार्गों को खोलने के प्रयास जारी

देहरादून ,24 जुलाई (उहि ) ।  राज्य में आपदा प्रबंधन तंत्र प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत अवरुद्ध हुए कुल 71 मार्ग ( NH-0,SH-03, MDR-06 ,ODR-05, VR-57 ) एवं पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत अवरुद्ध हुए 86 मार्गों को विभागीय एवं प्राइवेट मशीनों द्वारा खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिये  AIS Model GPS तकनीक स्थापित की गयी है, इसकी सहायता से मशीनों की ट्रैकिंग की जा सकती है। लोक निर्माण विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत कुल 398 मशीनें अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए तैनात की गयी है, जिसमें से अधिकांश मशीनों में  AIS Model GPS तकनीक लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत राज्य के अधिकतर जनपदों में विद्युत आपूर्ति सुचारू है, जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्र धारचूला के अन्तर्गत भारी वर्षा के कारण हुनेरा, खुमती, तालीकाण्ड़ आदि ग्रामों में विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। इसके साथ ही जनपद चमोली के गोपेश्वर में गैरपुल, तगासा, काथुर, डोकरी आदि ग्रामों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। विद्युत आपूर्ति सुचारू करने हेतु कार्य गतिमान है।
पेयजल निगम के अन्तर्गत कुल 65 योजनाओं में अतिवृष्टि एवं आपदा के कारण अवरोध उत्पन्न हुआ था। जिनको सुचारू कर दिया गया है। राज्य अंतर्गत सभी योजनाएं सुचारू हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!