Front Page

गैरसैण स्थित सीएचसी को अपग्रेड कर उप जिलाअस्पताल बनाया जा रहा

-थराली से हरेंद्र बिष्ट

राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण का शीघ्र ही सीएचसी से अपग्रेड कर उप जिला अस्पताल बनायें जानें की तेजी से कवायद चल रही हैं। इसके साथ ही चमोली की मध्यस्थली में स्थापित राजनीतिक महिला बेस चिकित्सालय का आगामी अगस्त माह में लोकार्पण किया जाएगा।यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य डॉ धन सिंह रावत ने चमोली भ्रमण के दौरान दी।

चमोली जिला योजना की बैठक में भाग लेने के बाद गैरसैंण प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गैरसैंण में उप जिला चिकित्सालय की स्थापना की कवायद तेजी से की जा रही हैं इसके लिए बकायदा 306.28 लाख रुपए भवनों के निर्माण के लिए स्वीकृत कर दी गई है। जिसमें से 120 लाख रुपए जारी भी कर दिए गए हैं अगस्त माह से भवनों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।इस अस्पताल के बनने से गैरसैंण एवं आसपास की एक बड़ी आबादी को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। बताया कि आगामी अगस्त माह में ही सिमली में 40 बेड़ों के राजकीय महिला बेस अस्पताल का भी लोकार्पण किया जायेगा। जिससे क्षेत्रवासियों की महिलाओं को काफी अधिक लाभ मिलेगा।स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने बताया कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में सुमार है। इससे पहले उन्होंने सिमली महिला अस्पताल का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के साथ गैरसैंण आते हुए सिमली चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड,एक्स-रे,पैथौलॉजी, आईसीयू यूनियन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।इस अवसर पर कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल भी उनके साथ चल रहे थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!