राजनीति

लोक सभा चुनाव में भाजपा के पंचायत सदस्यों की सक्रियता के लिए हरिद्वार में प्रशिक्षण 12 अगस्त से

 

देहरादून 11 अगस्त। भाजपा, लोकसभा चुनावों में सक्रियता के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा चरण कल हरिद्वार में आरंभ करने जा रही है । इस दो दिवसीय शिविर में पार्टी प्रदेश प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद समेत तमाम शीर्ष पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन विभिन्न सत्रों में मिलने वाला है |

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं की भांति पार्टी समय समय पर अपने जनप्रतिनिधियों के लिए भी अभ्यास वर्ग का आयोजन करती है | जिसमे प्रतिभागियों को संगठन की रीति नीति एवं विचारों के साथ जनकल्याण की योजनाओं के क्रियान्वहन और जनता से समन्वय बनाते हुए पार्टी के राजनैतिक लक्ष्यों को हासिल करने की कार्ययोजना पर चर्चा की जाती है | इसी क्रम में हाल ही में पार्टी के कुमायूं मंडल के जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग 5-6 अगस्त को रामनगर में संपन्न हुआ है । अब गढ़वाल मण्डल के जिला पंचायत सदस्यों का अभ्यास वर्ग हरिद्वार सिडकुल स्थित होटल गार्डनिया में 12-13. अगस्त को होने जा रहा है | इस शिविर में केंद्र से पार्टी के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत कुमार गौतम के साथ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संघठन पूर्व सीएम एवम हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम व गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज और पंचायती राज के प्रमुख विशेषज्ञों समेत वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी प्रमुखता शिरकत से करेंगे | इस दौरान सभी वक्ता विभिन्न सत्रों मे पार्टी, सरकार और जनसरोकारों को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए भविष्य की कार्ययोजना को लेकर मार्गदर्शन देंगे |

श्री चौहान ने बताया कि शिविर में पार्टी का इतिहास, विचारधारा व पंच निष्ठा, पंचायती राज की भूमिका, जनता से बेहतर संवाद और समन्वय, केंद्र एवम राज्य सरकार की गरीब और ग्रामीण कल्याण योजनाएं, संगठन विस्तार में जिला पंचायत सदस्यों की भूमिका आदि तमाम विषयों पर प्रमुख वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा । चूंकि पार्टी पंचायत प्रतिनिधियों को जनता तक सरकार के कामों को पहुंचाने और उन्हे इनका लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी मानती है | ताकि सांगठनिक विचारों के साथ राज्य और देश को विकास के मार्ग पर तीव्र गति से आगे बढ़ाने में उनका अधिक से अधिक सहयोग लिया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!