शिक्षा/साहित्य

अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सुदूर कुलसारी गांव में लगा मल्टी अस्पताल

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली,11 अगस्त। इस विकासखंड के कुलसारी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रबार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर के द्वारा किया गया।इस मौके पर उन्होंने कानून के द्वारा गरीबों,असाहयी , महिलाओं को दिए गए विशेष अधिकारियों की जानकारी देते हुए इस का लाभ उठाने की अपील की।

 

कुलसारी में आयोजित शिविर विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद चमोली एवं प्रातःकाल से ही क्षेत्र के रोगियों के साथ ही समाज कल्याण विभाग में विभिन्न पंसनो की शिकायत के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस शिविर की जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीपी सिंह सिंह ने शिविर में आए लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 225 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में अस्थि रोग के 57, बाल रोग14, 9 नाक कान गला नेत्र रोग के 28,दंत के 5, फिजिशियन के 68 के अलावा आयुर्वेदिक में 101, होम्योपैथिक में 87 लोगों की जांच कर उपचार किया गया। जबकि पांच मानसिक रोगों की स्क्रीनिंग, 11 की निशुल्क रक्त जांच, विवेकानंद नेत्रालय देहरादून के द्वारा 90 लोगों का आंखों का स्क्रीनिंग एवं 25 लोगों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु आगामी सोमवार को देहरादून में निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किए जाने की बात कही 105 लोगों की इस मौके पर गैरसंचारी रोगों की भी स्क्रीनिंग की गई।
स्वास्थ्य शिविर मे 10 व्यक्तायों को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जबकि 11 लोगों के दिव्यांग यूडी आईडी कार्ड बनाए गए साथ ही तीन लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। शिविर में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोपेश्वर के माध्यम से कु0 सोनी को व्हील चेयर ,अमर सिंह को छड़ी प्रदान की गई ।शिविर में तहसील थराली के मेटा,भटियाणा ,ऑलकोट,झिजोनि,नॉन, बजवाड़, रेई, कुलसारी, सुनाऊ, देलबरम, धरबराम, जवारकोट आदि गांवों के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। जबकि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया । शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक दिव्यांग पेंशन ,पांच वृद्ध पेंशन ,एक अटल आवास की फार्म एवं जानकारी,सात वात्सल्य योजना की वार्षिक सत्यापन ,पंचायती राज विभाग द्वारा चार पेंशन का प्रस्ताव ,30 परिवार रजिस्टर का नकल ,22 बीपीएल कार्ड बनाए शिविर में उदय सिंह रावत जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं संचार मैनेजर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एवं कंजेक्टिवाइटिस एवं डेंगू से बचाव की जानकारी दी शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत ,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित भट्ट ,फिजीशियन डॉ प्रीति यादव ,ईएनटी सर्जन डॉ शिखा भट्ट, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह, डॉ अमित टम्टा, सीएचसी थराली के प्रभारी बृजमोहन सिंह नेगी, नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र लक्ष्मण सिंह पंवार ,भारत सिंह रावत, प्रबंधक मदरलैंड पब्लिक स्कूल कुलसरी सरिता भंडारी,पीएलवी काजल,रामचंद्र कला कोठियाल आदि ने शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!