थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत को सहयोगियों और नागरिकों ने दी विदाई
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 22 अगस्त। थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत का कर्णप्रयाग कोतवाली में स्थानांतरण होने पर थराली थाने के कार्यरत अधिकारियों, जवानों के क्षेत्र के नागरिकों ने भावभीनी विदाई दी।
दरअसल पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक रावत का कर्णप्रयाग कोतवाली में स्थानांतरण होने पर थराली थाने के अधिकारियों एवं जवानों ने एक विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें उनके नेतृत्व में किए गए कार्यों को याद करते उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की बात कही इस मौके पर रावत ने सभी से इमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।
इस मौके पर महिला एसआई शिखा भंडारी, हेड कांस्टेबल महेश चंद्र, कांस्टेबल आरती, मनोज शर्मा, कृष्णा भंडारी, संदीप कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।