पोखरी कर्णप्रयाग मार्ग पर सुधारीकरण, चौड़ीकरण और डामरीकरण के कार्य ने गति पकड़ी

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
जनता के दबाव के बाद आरजेबी कंपनी ने पोखरी- कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर सुधारीकरण , चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य तेज कर दिया है।

लोक निर्माण विभाग के अधीन 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर आजेबी कम्पनी द्वारा 18 करोड़ रुपये की लागत से सुधारीकरण , चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य विगत एक वर्ष से किया जा रहा है । लेकिन मजदूर कम होने तथा कम्पनी की धीमी कार्य पद्धति के कारण कार्य सुस्ती से पूरा सड़क मार्ग खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया था लेकिन अब यह कार्य तेजी पकड़ने लगा है।

जगह जगह गड्डे होने के कारण वारिस के सीजन में पूरा मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गया था। पुस्ते टूटने, मलवा पत्थर आने से मार्ग के बार बार अवरुद्ध होने से यातायात मे मुश्किलें पैदा हो रही थी । वाहन चालकों और सवारियों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा थाऔर वे जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर थे । जनता के आक्रोष तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा और सहायक अभियंता के के सिंह की सख्ती के बाद आरजेबी कम्पनी ने निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के लिए नये प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश चन्द्र पंत की तैनाती की जिसके फलस्वरूप वर्तमान में निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है ।
नये प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश चन्द्र पंत ने सर्वप्रथम निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या बढ़ा दी है। वर्तमान में वारिस के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा तथा सहायक अभियंता के के सिंह और आरजेबी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश चन्द्र पंत मार्ग पर सुधारीकरण, चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य तेज गति से करा रहे हैं। टूटी हुई दीवारों और पुस्तो को नये सिरे से बनाया जा रहा है । पानी निकासी के लिए ।सड़क मार्ग पर नालियां बनाई जा रही है । कटिंग का कार्य प्रगति पर है ।मलवा पत्थरो को साफ किया जा रहा है ।
विनगढ के पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान, कुजासू के प्रधान शिवराज राणा, सुदर्शन राणा सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सड़क पर अब चल रहे कार्य की गति पर संतोष व्यक्त किया है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि सितम्बर, अक्टूबर माह तक पूरे सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य भी पूरा करवा लिया जायेगा ।