नहीं रहे पूर्वमंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी; काफी समय से अस्पताल में थे भर्ती
देहरादून, 8 दिसंबर। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी का निधन हो गया है । वाह लम्बे समय से बीमार थे और हिमालयन हॉस्पिटल में भारती थे।
मोहन सिंह रावत “गांवासी” अब हमारे बीच मे नही रहे वे उत्तराखंड की लोक संस्कृति , देवालयों व भूगोल के चलते फिरते इनसाईकलोपीडिया थे । विज्ञान विषय से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त कर वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने। गांव वासी जी एक अच्छे फुटबाल प्लेयर, एनसीसी के अच्छे कैडेट थे । भारतीय जनसंघ के संगठन मंत्री रहे नवोदित उत्तराखंड राज्य की अंतरिम सरकार मे पंचायती राज मंत्री रहते हुए उन्होंने 14 विभाग पंचायतों के अधीन लाने का कार्य कर पंचायतीराज व्यवस्था को सुदृढ करने का कार्य किया ।
उन्होंने उत्तराखंड के देवालयों की कुम्भ मे भागीदारी के लिए वर्ष 2010 मे देव डोलियों का भव्य दिव्य कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व के समक्ष उत्तराखंड की देव संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर दुनिया को विभिन्न देव शक्तियों अवगत कराया । गांववासी जी हठ योगी थे जो एक बार ठान लिया तो ठान लिया चाहे परिणाम कुछ भी हो ।उनकी कमी हमेशा खलेगी भगवान उनको अपने श्रीचरणों मे स्थान दें