पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने किया व्यापक क्षेत्र भ्रमण
पोखरी, 29 अप्रैल (राणा) । बद्रीनाथ के निवर्तमान विधायक और भाजपा नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों की कुुुुशल क्षेम पूछी । भाजपा में शामिल होने जे बाद भंडारी का यह वितरित क्षेत्र भ्रमण था।
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए बद्रीनाथ के निवर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार को विकास खण्ड के रौता, चौन्ड़ी, सिमलासू, पोगठा, सेरा- मालकोटी, विरासत सेरा, तमुडी ग्राम सभाओं का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी क्षेम कुशल पूछी तथा अपने स्तर से उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
वहीं ग्रामीणों ने उनके सम्मुख स्वास्थ्य, सड़क बिजली, पानी, खाद्यान्न सहित तमाम विभागीय समस्यायें रखी वहीं बद्रीनाथ के निवर्तमान विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे अपने स्तर से उनकी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करूगे वहीं। अपनी अपनी ग्राम सभाओं में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर प्रवेश भण्डारी, सतू नेगी, अनूप रावत, सत्येन्द्र बुटोला, प्रदीप पवार किशन सिंह बुटोला सतपाल रावत गुड्डी देवी बबीता देवी रेखा देवी प्रदीप बुटोला उमेद सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ।