पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की मांग, उत्तरकाशी आपदा प्रभावितों को तत्काल मदद दे सरकार

Spread the love

उत्तरकाशी, 22 जुलाई।जनपद उत्तरकाशी मे विकासखंड डुंडा के धनारी व गाजणा क्षेत्र सहित बड़कोट व पुरोला के अनेक स्थानों मे देर रात हुई अतिवृष्टि एवं बादल फटने की घटनाओं से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटे  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि इस  दैवीय आपदा में जन हानि तो नहीं हुयी मगर लोगों की परिसंपत्तियों  का अत्यधिक नुकसान होने के साथ ही जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।लोगों के घरों, दुकानों मे पानी घुस आया वहीं खेत खलिहान, सम्पर्क मार्ग और विभिन्न सड़कें ध्वस्त हो गयी हैं ।

उन्होंने जिला प्रशासन से वार्ता के साथ ये सुनिश्चित किया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ ही भूस्खलन से अवरूद्ध सड़कों को खोले जाने और बिजली, पानी की आपूर्ति सुचारू करने सहित अतिवृष्टि से प्रभावित अन्य नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

 

उन्होंने शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मुश्किल समय मे प्राथमिकता के आधार पर बंद सड़कों को खोलने के साथ क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों व प्रभावित लोगों के नुकसान का जायजा लेकर उनकी हर संभव मदद कर अत्यधिक प्रभावितों को फ़ौरी तौर पर राहत प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि आपदा की इस मुश्किल घड़ी में हम सब एकजुट हैं। और मैं सभी बहनों-भाइयों के सकुशल एवं सुरक्षित होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!